बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । मानसरोवर जयपुर स्थित HCG एचसीजी हॉस्पिटल में सीनियर सिटीजंस फारम एसएफएस मानसरोवर के सहयोग से कैंसर बीमारी की जागरूकता के लिए सीनियर सिटीजन हेतु सेमिनार आयोजित की गई जिसमें सैकड़ो सीनियर सिटीजंस एवं सुपर सीनियर सिटीजंस ने भाग लिया । सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर श्री कंवर सिंह यादव सेवानिवृत्त क्षेत्रीय निदेशक भारत सरकार ने इस कैंसर सेमिनार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अज्ञानता के कारण हमें बड़े कष्ट उठाने पड़ते हैं और समय रहते कैंसर जैसी जांच नहीं करवाते हैं तो बड़ी मुसीबत में पड़ जाते हैं इसलिए सही समय पर अगर जांच की तैयारी करवाई करवा दी जाए यह संदेश इस सेमिनार के माध्यम से यह कैंसर हॉस्पिटल आमजन को देना चाहती है हम समय पर कैंसर जैसी जांच नहीं करवाते और उसके बाद यह बीमारी काबू के बाहर हो जाती है। इसलिए कैंसर जागरूकता आज की बदलते हुए लाइफस्टाइल में बहुत ही महत्व है कैंसर के बारे में आज के मुख्य वक्ता डॉ कपिल देव कंसलटेंट सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट मैं कैंसर के बारे में विभिन्न सावधानियां ,समय पर परीक्षण ,बदलते जीवन शैली विशेष कर खान-पान, धूम्रपान तथा अल्कोहल के सेवन से बढ़ते हुए कैंसर पर चिंता जताई तथा इसके बारे में समय पर परीक्षण तथा शुरुआती लक्षणों पर ही ध्यान देकर इस जानलेवा बीमारी से निजात पाई जा सकती है । डॉ कपिल देव ने बताया कि धूम्रपान करने वाले के साथ-साथ परिवार के सदस्यों को भी कैंसर से ग्रसित होने का खतरा रहता है । अल्कोहल एवं अन्य नशे हमारी बॉडी के अंगों को कमजोर कर देते हैं और कैंसर की संभावनाएं बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। इसके साथ-साथ जंक फूड क्योंकि उसमें कुछ वासी तत्व होते हैं वह भी कैंसर को बढ़ावा देने में बहुत ही मदद करते हैं । उन्होंने ब्लड कैंसर की आनुवंशिक संभावनाओं पर चिंता जताई तथा महिलाओं में छाती के कैंसर की संभावनाएं बनी रहती है इसलिए महिलाओं को समय-समय पर कैंसर की टेस्ट करवाते रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि पुरुषों में प्रोस्टेट से संबंधित बीमारियां तथा मूत्र रोग के कारण भी कैंसर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं इसलिए पुरुषों को भी समय-समय पर पीएसए टेस्ट करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 50 वर्ष से ऊपर सभी महिला पुरुषों को साल में एक बार अवश्य टेस्ट करवाना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चों को भी कैंसर की संभावनाएं बनी रहती है लेकिन क्योंकि उनका शरीर स्वस्थ होता है तो समय पर इलाज करवाने से 100% छोटे बच्चों का इलाज हो जाता है। छोटे बच्चों को भी ब्रेन कैंसर कुछ बच्चों को हो जाता है शरीर में बच्चों को कैंसर का पता लगाने के लिए केवल मा ही ऑब्जर्व कर सकती है और डॉक्टर से परामर्श कर सकती है ।
बच्चों के कैंसर विशेषज्ञ डॉ अर्पित अग्रवाल, कंसलटेंट( पीडियाट्रिक हेमेटोलॉजी और ऑंकोलॉजी) ने बताया कि आजकल 5 साल तक के बच्चों में 65% बच्चों में एनीमिया की शिकायत होती है । इसलिए मां का दूध यानी छाती का दूध पिलाकर इस एनीमिया को दूर किया जा सकता है तथा 5 साल तक के बच्चों में भी कैंसर से संबंधित छोटे-मोटे लक्षण अगर दिखाई दे , छोटा बच्चा अगर बेचैनी महसूस करें तो तुरंत बच्चों के डॉक्टर को दिखाना चाहिए। सेमिनार के अंत में कैंसर विशेषज्ञों ने बहुत से प्रश्नों के जवाब देकर कैंसर से संबंधित बहुत सारी भ्रांतियां दूर की।
सेमिनार के अंत में सभी महिला एवं पुरुष संभागियों का निशुल्क कैंसर टेस्ट करवाए गए जिनकी रिपोर्ट 2 दिन के अंदर संभागियों के मोबाइल पर आ जाएगी। इस सेमिनार का संयोजन इस अस्पताल की टीम के सदस्यों मैं श्री दीपक शर्मा तथा श्री सुरेश चंद तथा अन्य सभी टीम सदस्यों ने प्रभावी ऑडियो विजुअल द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाया तथा सभी संभागियों ने नेटवर्किंग लंच के दौरान कैंसर से संबंधित अपने अपने अनुभव एक दूसरे के साथ शेयर करें। कार्यक्रम के समापन अवसर पर सीनियर सिटीजंस फॉरम के अध्यक्ष श्री आरके अग्रवाल ने एचसीजी कैंसर हॉस्पिटल की मैनेजमेंट डॉक्टर की टीम तथा सभी स्टाफ का धन्यवाद देते हुए संगोष्ठी में भाग लेने वाले सभी सीनियर सिटीजंस और उनके परिवार के सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी के सकारात्मक सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस नवनिर्मित हॉस्पिटल मैं कैंसर का इलाज नई-नई आधुनिक तकनीक एवं मशीनों द्वारा किया जाता है तथा यह अस्पताल कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत विभिन्न बस्तियों में जाकर गरीब तथा निर्धन गरीबी रेखा के नीचे जीने वाले परिवारों के लिए वृद्ध जनों के लिए बहुत ही अच्छी गुणवत्ता का स्वास्थ्य लाभ सेवाएं प्रदान कर रही है और इसी प्रकार की सेमिनार मैनेजमेंट द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में समय-समय पर आयोजित की जाती है