कैंसर के प्रति जागरूकता से लाखों लोगों का जीवन बचाना संभव: डॉ. मंजरी


बैस्ट रिपोर्टर न्यूज,जयपुर । ब्रेस्ट कैंसर की विश्व विख्यात विशेषज्ञ एवं ओन्कोस्टेम डायग्नोसिटक लैब, बैंगलोर की सी.ई.ओ. डॉ. मंजरी भाकरे ने कहा कि कैंसर असाध्य रोग नहीं है बल्कि इसके प्रति जागरूकता बरती जाए तो हम प्रतिवर्ष हजारों-लाखों लोगों की जान बचा सकते हैं। डॉ. मंजरी भाकरे मंगलवार को आह्वान जन कल्याण एवं सेवा समिति के तत्वावधान में ग्राम हाथौज की सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में कैंसर रोग और उससे बचाव विषय पर व्याख्यान दे रही थी। इस शिविर में लगभग 200 बालिकाओं और विद्यालय की महिला शिक्षिकाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि कैंसर रोग भयावह होता जा रहा है लेकिन हम प्रारम्भ से ही इसके प्रति जागरूक रहें तो इस पर नियंत्रण पा सकते हें और महंगे इलाज से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज टैक्नोलोजी इतनी विकसित हो गई कि अब प्रत्येक रोगी के लिए महंगी कीमोथैरेपी की आवश्यकता नहीं है। डॉ मंजरी ने बालिकाओं का आह्वान किया कि वे सतर्क रहें और जब भी शरीर में कुछ असहज लगे तो विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श करें। बचाव ही कैंसर का उपाय है। युवतियों इस अभियान से जुड़कर जागरूक राजदूत की भूमिका निभा सकती हैं।


मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी फारूक आफरीदी ने आह्वान संस्था के कैंसर जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 लाख और दुर्घटना में 5 लाख रुपए का कैशलैस इलाज का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करने पर जोर दिया। उन्होंने कैंसर जैसे गंभीर रोग से बचाव के लिए जीवन में शुद्ध खान-पान अपनाने और सभी प्रकार के व्यसन से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। 

इस अवसर पर कैंसर रोग विशेषज्ञ अशोक प्रजापति ने भी विचार व्यक्त किए। प्रारम्भ में विद्यालय की प्राचार्य सुनीता वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र से इस अभियान के शुभारम्भ पर धन्यवाद दिया। आह्वान संस्था के अध्यक्ष नरेश राय ने कहा कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रा में ऐसे अभियान चलाए जाएंगे। संस्था के संरक्षक रमेश ओझा, बृजेन्द्र चौधरी और फिरोज भाई ने भी विचार व्यक्त किए। इस शिवर में उपप्राचार्य रमेश शर्मा, गुगनसिंह शेखावत और विद्यालय परिवार का भरपूर सहयोग रहा।